थाना उत्तर पुलिस टीम के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य मोबाइल चोरी करने वाले सात अभियुक्तों को मैं चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार
फ़िरोज़ाबाद में सफल अनावरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एवं पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के निर्देशन क्षेत्राधिकार नगर फ़िरोज़ाबाद की सफल परीक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक द्वारा संदिग्ध वाहन चेकिंग तलाश वांछित अपराधी चोरी लूट नकबजनी छिनैती जैसी जैसी घटनाओं को रोकने हेत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कड़ी मेहनत लगन शीलता के साथ मोबाइल चोरी करने वाले सात अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार इन अभियुक्तों को 15/08/2023 को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के पीछे की दीवार जलेसर रोड थाना उत्तर फ़िरोज़ाबाद से किया गया गिरफ्तार इन अभियुक्तों से बरामद 12 मोबाइल फोन एक इको कार पांच चाकू 5 पेचकस तीन हथोड़ी 2 प्लास 1 सरिया हुई बरामद इन शातिर अभियुक्तों के नाम कुछ इस प्रकार से हैं विशाल जाटव और चौथा पुत्र राजू निवासी गली नंबर 5 मोहल्ला खेड़ा थाना उत्तर नीरू उर्फ विकास पुत्र श्री कृष्ण निवासी कवि नगर खेड़ा थाना उत्तर जनपद फ़िरोज़ाबाद शिवम पुत्र महेश चंद्र निवासी कबीर नगर गली नंबर 5 साहिल गोस्वामी पुत्र राजू निवासी कवि नगर गली नंबर 5 पंकज उर्फ विजय पुत्र मानिकचंद निवासी गांव फटोरा थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी नवनीत और नितिन पुत्र आसाराम निवासी कबीर नगर गली नंबर 5 भोला उर्फ जितेंद्र पुत्र पूरन सिंह निवासी आनंद नगर खेड़ा जनपद फ़िरोज़ाबाद इन सातों अपराधियों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe