सोनिया कश्मीर की रहने वाली हैं इन्होंने अपनी पढ़ाई बीए तक की है इनकी शादी लुधियाना में गुरप्रीत सिंह से हुई और उनके दो बच्चे हैं शादी के बाद से सोनिया ने लुधियाना में रहकर मॉडलिंग और एक्टिंग की शुरुआत की हैं प्रोफेशनल मॉडल सोनिया ने कई खिताब अपने नाम किए हैं जैसे की 2017 में नॉर्थ प्लस इंडिया, फैशन फिएथा विनर, मिसेज पंजाब विनर, इंटरनेशनल लेवल जज और इन्होंने 4 गाने मैं एस ए मॉडल आई है इन्हें इवेंट में जज के तौर पर भी बुलाया जाता है इसके अलावा सोनिया को कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि बुलाकर सम्मानित किया जा चुका है सोनिया का सपना पॉलीवूड मूवी में काम करने का है
सोनिया के सपनों को साकार करने में इनके पति गुरप्रीत सिंह ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं पति गुरप्रीत सिंह के सपोर्ट से सोनिया अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है (RIHAN ANSARI 9927141966)