डॉ मंजू जौहरी हुईं दुबई में सम्मानित।।
नगर की वरिष्ठ कवयित्री डॉ मंजु जौहरी को दुबई की अंतर्राष्ट्रीय संस्था अक्षरवार्ता , वागीश तथा कृष्ण बसंती, सामूहिक संस्था द्वारा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा , मुख्य अतिथि डॉ आरती लोकेश विशिष्ट अतिथि डॉ प्रतीक सोनवालेकर विशिष्ट अतिथि डॉ नम्रता चड्डा के कर कमलों से अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवार्ड 2023/ प्रदान किया गया। इस दुबई साहित्य महोत्सव में देश-विदेश से आए कवियों साहित्यकारों ने भाग लिया तथा उनको सम्मानित किया गया
यह महोत्सव 8/अगस्त से 12/अगस्त तक दुबई में मनाया गया जिसके अंतर्गत कहानी,लघु कथाएं, नाटक, शोध पत्र,आदि प्रस्तुत किए गए इसके अतिरिक्त पुस्तक विमोचन,
कवि सम्मेलन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
भारत की तरफ़ से डॉ अनिल बेचैन,डॉ ओंकारआर्य, डॉ जवाहर सिंह तथा डॉ मंजु जौहरी मधुर को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया ।
इस विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर नगर नजीबाबाद के साहित्यकारों तथा समाज सेवियों ने रेलवे स्टेशन पर माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा बधाई दी।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe