


नजीबाबाद: बाल सदन मोंटेसरी स्कूल मे 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हुए रंगारंग कार्यक्रमों ने बच्चों और अभिभावकों का मन मोह लिया
तिरंगा फहराने के पश्चात स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम जिनमें प्रमुखता से राष्ट्रगान , राष्ट्रगीत, देश भक्ति गीत , देश भक्ति गीतों पर नृत्य और लघु नाटिकाओ ने स्वतंत्रता दिवस को सार्थक कर दिया
बच्चों के साथ साथ शिक्षिकाओं ने भी तिरंगे के रंग वाली पोशाकों से पूरे वातावरण को हर्षोल्लास से भर दिया
संगीत शिक्षिका अंजना टोंक के नेतृत्व में मैडम पूजा शर्मा, प्रीति दक्ष , मैडम नीतू, मैडम सना, अदीबा ने बच्चों को शानदार रंगारंग कार्यक्रम तैयार कराए
प्रीति दक्ष के नेतृत्व में छात्राओं ने स्कूल के कोने कोने को सुसज्जित किया l मैडम अंजना टॉक ने प्रधानमंत्री के वाक्य “”मेरी माटी मेरा देश “” पर एक बहुत ही सुंदर गीत की प्रस्तुति दी
इस अवसर पर प्रधानाचार्य किरण बाला ने कहा कि 77 वा स्वतंत्रता दिवस इसलिए भी सर्वाधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि आज विश्व भारत की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है l उन्होंने बच्चों को आदर्श नागरिक बनने की सलाह दी और शिक्षिकाओं से कहा कि ये आपकी जिम्मेदारी हैं कि आप प्रत्येक छात्र छात्रा को एक अच्छा जिम्मेदार नागरिक बनाएं
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापिका वीना शर्मा, रीना अग्रवाल , गीता शर्मा मैडम अंशु शाहिद सभी शिक्षकों का गहन योगदान रहा l प्रबंधक डॉ एसके जोहर ने कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिष्ठान विस्तृत किया















PLZ Subscribe RN TODAY NEWS CHANNEL https://www.youtube. com/channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966) https://www. youtube.com/channel/ UCFS7PmVqRXSD_4CQXaYvx0A PLZ Subscribe