

किरतपुर: नगर के एम जी एम पी इंटर कॉलेज मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगीना लोकसभा के सांसद गिरीश चंद्र ने छात्रों को आह्वान करते हुए कहा कि भारत की आजादी में सभी जाति धर्म के लोगो ने मिलकर आजाद कराया है इसलिए यह देश सभी को बराबरी का अधिकार देता है उन्होंने कहा कि आज जो आप इस आजाद हवा में सांस ले रहे हैं वह सब हमारे देश के वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वजह से है जिन्होंने अपने जीवन को बलिदान देकर आपको यह स्वतंत्रता दिलाई है उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्र देश मे सभी को अपनी बात कहने का अधिकार प्राप्त है ना कोई छोटा है और ना कोई बड़ा है उन्होंने कहा की ये देश बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुसार चलेगा छात्रों को आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि छात्रों को हमारे देश के वीर क्रांतिकारियों से सबक लेना चाहिए और राष्ट्र निर्माण के लिए सदा तत्पर रहना चाहिए उन्होंने विद्यालय के छात्रों के अनुशासन को देखते हुए विद्यालय की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा संसदीय विकास निधि से विद्यालय को विद्यालय प्रबंध समिति को भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया कार्यक्रम में उन्होंने एन.सी.सी कैडेट को उनकी सेवाओं को याद दिलाते हुए कहा कि उनका काम देश में आपातकालीन स्थिति में महत्वपूर्ण हो जाता है वह अपने कर्तव्य के प्रति सदा सचेत रहें उन्होंने एन.सी.सी परेड की सलामी ली तथा विद्यालय के प्रबंधक काज़ी तारिक अली सिद्दीकी ने ध्वजारोहण किया विद्यालय में सभी गणमान्य व्यक्तियों का तथा प्रबंध समिति के सदस्यों का विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन एम एम नामी ने स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन नवेद अहमद दानिश अख्तर तथा अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अथर यार खां ने की कार्यक्रम में प्रबंध समिति के उप प्रबंधक आबिद अली खा उपाध्यक्ष डॉक्टर एहसान करीम आदिल चौधरी पिंटू सिंह अखिलेश हितैषी तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों के साथ विद्यालय स्टाफ मोहम्मद हारून नौशाद अख्तर कपिल चौहान अज़हर महमूद मोहम्मद मोस्तशिम एन.सी.सी के चीफ ऑफिसर आशकार आलम लेफ्टिनेंट मेहफ़ूज़ अहमद स्काउट के प्रभारी फिरोज अहमद बिलाल आसिफ दिलशाद आलम महमूद आलम निज़ामुल् हक़ आदिल अनवर अंसार अहमद जावेद शाहिद शोएब अख्तर काज़ी जावेद मेहफ़ूज़ अहमद खां युनुस हुसैन विशाल खान आदि उपस्थित थे


PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)