राजातालाब
पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के द्वितीय पड़ाव भीम चंडी में काशी सेवा शोध समिति के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। एक माह का पंचकोश खत्म होने पर मंदिर परिसर और आसपास के स्थान पर समिति के कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाए। यहां पर पंचायत विभाग द्वारा लगाए गए सफाई कर्मियों के पांव पखारे गए और उनका अभिनंदन भी किया गया। काशी सेवा शोध समिति के सचिव डॉ टी पी सिंह ने सफाई कर्मी राजदेव सुरेश दीनानाथ का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया तथा उनके पांव भी पखारे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफाई का कार्य पुनीत कार्य है। इसे छोटा और हेय नहीं समझना चाहिए।सफाई में ईश्वर का वास होता है।
इस दौरान यहां पर जगलाल,अवधेश, दयाशंकर मिश्रा, त्रिभुवन,प्रणय सिंह,राधा सिंह,अनिल सिंह,वंदना सिंह आदि रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)