20 अगस्त 2023 माध्यम सामाजिक संस्था के सौजन्य से Epic Events के तहत लखनऊ के गैॅन्ड जे.बी.आर में तीज उत्सव “आया सावन झूम के “Season-5 में ‘बंगाली बाला’ थीम के अंतर्गत मनाया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ सभी महिलाओं ने मिलकर गणेश स्तुति की साथ ही स्नेहा रस्तोगी ने सभी के समक्ष खूबसूरत गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम में सभी महिला सदस्याओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भागीदारी की ,झूला झूलते हुए सावन के गीत गाए
सोनिया रस्तोगी,,वर्षा,शीतल,प्रियंका सिंह, पूजा,उर्वशी तिवारी ,वंदना त्रिपाठी, मीनल, राखी गुप्ता,कीर्ति,श्रद्धा श्रीवास्तव सभी ने बॉलीवुड और सावन के गीतों पर जमकर डांस किया
तीज के इस आयोजन में लगभग 100 से अधिक सभी उम्र की महिलाएं शामिल रही इस दौरान सभी ने तीज महोत्सव में लगे स्टॉल से खरीदारी भी की।
इस मौके पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने वाली संस्था की सचिव हेमा खत्री ने बताया कि महिलाओं के लिए हम अक्सर इस तरीके का कार्यक्रम करते हैं। जहां शहर की तमाम महिलाएं पहुंचती हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति सभी को जागृत करना हैं और इसी क्रम में
ऋतु त्रेहन,रचना, प्रीति वार्ष्णेय आदि ने walk किया जिसका शीर्षक Walk for save Environment रहा lकार्यक्रम में तीज Queen का चुनाव भी किया गया जिसमें jury का कार्यभार पूर्व वर्ष की Epic Teej Queen अंबिका घोष, डॉ साधना जगी,डॉ सीमा मोदी जी ने सम्भाला | तीज क्वीन विनर बनी ____________
Teej queen winner rahi
Dr Neetu Gupta
1stरनर अप रही
Shruti Dhamija
2nd Runner up
Dr.Anuradha
Prettiest Eyes- Neetu Singh
ऑनलाइन प्रतियोगिता की विनर रही मीनू महेश्वरी l
बंगाली बाला का खिताब
Shweta Srivastava .
प्रीटियस्ट इस्माईल
Mradulima tripathi
Graceful Beauty- Arpita
Ms Attractive- Minakshi Agrawal
Ms Elegant- shweta saxena
अंत में प्रत्येक महिला को उपहार देकर सम्मानित किया गया l
संस्था की सचिव हेमा खत्री जी ने सभी को हरियाली तीज की ढेरों शुभकामनाएं दी।
(हेमा खत्री)
सचिव
M.S.S 8318413808
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)