
गौतम सिसोदिया युवा राष्ट्रीय महासचिव व कुणाल गांधी युवा राष्ट्रीय सचिव हुए मनोनीत
बिजनौर। संयुक्त किसान मजदूर संगठन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सचान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पंडित की संस्तुति पर जनपद बिजनौर निवासी गौतम सिसोदिया को युवा राष्ट्रीय महासचिव व कुणाल गांधी को युवा राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया। युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सचान ने कहां की दोनों युवा पिछले लंबे समय से किसानों की आवाज को बुलंद कर रहे हैं। इसलिए उन्हें संगठन में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। नव मनोनीत युवा राष्ट्रीय महासचिव गौतम सिसोदिया एवं युवा राष्ट्रीय सचिव कुणाल गांधी ने विश्वास दिलाया कि वह किसान / मजदूरों के अधिकारों एवं हितों के लिए संघर्षरत रहेंगे और संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई दी।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)