
हर वर्ष की भांति इस बार भी आगरा का ग्रैंड शो नूर ए ताज सीज़न 6 का आगाज बहुत ही धूमधाम से हुआ जिसमे मिस्टर रूबारू इंडिया 2022 क्रमिक यादव और मिसेज इंडिया 2016 हेमा बैजल जी जज की भूमिका में रहे और जिन्होंने झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले बच्चों के साथ रैंपवाक की और उन्हे सम्मानित किया चेतना महिला समिति के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न गया
साथ ही आगरा की जानी मानी मॉडल्स को कामिनी, रूपाली और शिवांगी ने मेकओवर कर कार्यक्रम मे चार चांद लगाए, साथ ही शो की डिजाइनर रहे वंशिका वर्मा और इकरार मालिक ने परिधानों को पेश कर सभी का दिल जीत लिया, डिटेलिंग बुल और लिव इन इंटीरियर को ऑर्गेनाइजर भानू प्रताप सिंह ने सम्मानित किया और शेखराय फिल्म्स और जेडी फोटोग्राफी ने आर्टिस्टिक फोटोग्राफी की


विजेता
मिस – प्रथम (चंद्रिका)
द्वितीय (दविंदर कौर)
तृतीय (प्रिया सोनी)
मिस्टर – प्रथम (आमिर)
द्वितीय (चित्रांश वर्मा)
तृतीय ( मयूर)
किड्स – प्रथम ( जानवी और दिव्य)
द्वितीय – आएशा
तृतीय -भुवनेश्वरी
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)

