

नजीबाबाद रवा राजपूत धर्मशाला में रामपाल सिन्हा के द्वारा कार्यक्रम किया गया, जिसकी अध्यक्षता शम्भू गोडियाल एवं संचालन मा कुमुद कुमार ने की संस्कृत दिवस को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक आचार्य डॉ दीपक कुमार ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है यह देव भाषा है हम सबको संस्कृत भाषा के उत्थान प्रचार प्रसार के लिए आगे आना चाहिए इस कार्य के लिए देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार निरंतर कार्य कर रहा है ऐसे सभी कार्य गायत्री शक्तिपीठ जयनगर में निरंतर किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि हम सबको संस्कृत संस्कार सिखाती है इसलिए संस्कृत का विशेष महत्व हम सबके जीवन पर हैअन्य वक्ताओं ने बताया कि संस्कृत भाषा का जन्म दुनिया में तब हुआ था जब इंसान ने पहली बार बोलना सीखा था, पहले संस्कृत भाषा को ही सीखा गया था उसके बाद ही अन्य सभी भाषाओं को मनुष्य ने सीखा, सभी भाषाएं इंसान को आपसी संदेश को आदान प्रदान करने का माध्यम है, लेकिन संस्कृत भाषा में दया करुणा परोपकार का गुण भी विद्वान है, इस लिए संस्कृत भाषा अन्य भाषाओं से अलग होती हुई प्रतीत होती है, वर्तमान में रोजगार और व्यापार में संस्कृत भाषा का प्रचलन न होने के कारण आज ये भाषा विलुप्त सी होती जा रही है हम सबको इससे बचाना है संस्कृत और अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आगे आना है कार्यक्रम में तरुण राजपूत जिला मंत्री भाजपा, आचार्य डा दीपक कुमार व्यवस्थापक गायत्री शक्तिपीठ, राजेंद्र बहादुर, मुकुल रंजन दीक्षित, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह,रजनी शर्मा, अशोक घाघट, त्रिलोक चैनवाल, डा रितेश सैन, चेयरमैन एड सरदार कुलवंत सिंह, रामपाल तैशवारी, एड. रीता भुईयार, अंकित राजपूत, अरविंद विश्वकर्मा, ठाकुर राज किशोर सिंह, अतुल रुहेला, हनी, नवीन, शम्भू गोडियाल, शोरभ गोडियाल, रोहित चैनवाल, राजू घांघट, प्रदीप, अजय सौदाई, नजाकत अली, आदि व्यक्तियों ने अपने विचार रखे,



PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)