

मासिक धर्म यानी पीरियड्स मातृत्व क्षमता का सूचक है। महिलाओं के शरीर में हर महीने होने वाली यह प्राकृतिक क्रिया इस बात का सूचक है कि आप मां बनने के योग्य हैं। हालांकि समाज में पीरियड्स को लेकर फैले मिथ्य और भ्रम के चलते मेंसुरेशन हाइजीन एक बड़ा गंभीर विषय रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है, इसमें बरती जाने वाली किसी भी तरह की लापरवाही आपके लिए समस्याएं बढ़ा सकती है।
इसी बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 24 अगस्त, दिन गुरुवार को बीइंग केयरिंग आर्गेनाईजेशन से डॉ निखिता नागर, डॉ फ़लक इकराम और डॉ संस्कार नागर नें दिल्ली के सदर बाजार के एक स्कूल में हाईजीन सेमीनार का आयोजन किया। डॉ निखिता नें बताया कि इस साल का मेंस्ट्रअल हाईजीन दिवस का थीम है- ‘2030 तक मासिक धर्म को जीवन का एक सामान्य फैक्ट बनाना’ जिसके तहत उन्होंने ये सेमिनार रखा । इसके चलते डॉ फलक नें बच्चियों को सामान्य जानकारी उपलब्ध करवाई जिससे कि वह अपने स्वास्थ्य, साफ सफाई ओर खान पान का अच्छे से ध्यान रख पायें।बीइंग केयरिंग संस्था नें वी केयर संस्था के सौजन्य से स्कूल कि बच्चियों को सेनिट्री नैपकिन्स भी बांटे तथा उनके इस्तेमाल का सही तरीका भी समझाया।
डॉ निखिता के मुताबिक बचपन से ही मासिक धर्म से जुड़ी सही जानकारी और इससे संबंधित स्वच्छता के उपायों के बारे में लोगों को बताना बहुत आवश्यक है। स्वच्छता का ध्यान न रखने के कारण जननांगों में खुजली-जलन, मूत्र पथ का संक्रमण (यूटीआई) और गंभीर स्थितियों में किडनी की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है। इन सब समस्याओं से बचाव के लिए कुछ सामान्य सी बातों का ध्यान रखना आपके लिए मददगार हो सकता है।
बीइंग केयरिंग संस्था इस प्रकार के सेमिनार, स्कूलों एवं कॉलेजों में करते रहते हैं जिससे आने वाली पीढ़ी जागरूक बन पाए।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)