
रिपोर्ट नसीम अहमद
,स्योहारा।धामपुर मुरादाबाद मार्ग पर आहार रेस्टोरेंट के सामने दो मोटर साइकिल आमने सामने से टकरा गई,जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए वहाँ से गुज़र रहे राहिगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में भर्ती कराया, जहाँ पर उपस्थित ड्यूटी पर तैनात चिकित्स्क डाक्टर योगेश उपरेती व सहयोगी स्टाफ ने तुरंत घायलों को चिकित्सा उपलब्ध कराई। घायलों की बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने घायलों को तुरंत उच्च चिकित्सा के लिए बिजनौर के लिए रेफर कर दिया है। किंतु जानकारी के अनुसार घायलों को उनके परिजन निजी अस्पताल मुरादाबाद ले गए,दुर्घटना की जानकारी होते ही नगर स्योहारा चेयरमैन फैसल वारसी व उनके सहयोगी अस्पताल घायलों की सहायता के लिए पहुचे।समाचार लिखें जाने तक घायलों की सेहत में कोई सुधार नहीं था,
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)