रिर्पोट नसीम अहमद
स्योहारा – भारत के वैज्ञानिकों ने वह कर दिखाया तो दुनिया न कर सकी । समय 6 बजे जैसे ही चंद्रयान 3 चंद्रमा पर सफलतापूर्वक उतरते ही भारत मे जश्न मनाया जाने लगा । नगर में भाजपा नेता पियुष रस्तौगी ने बाजार मे मिठाई बांटकर जश्न मनाया । जिसमें पियुष रस्तौगी ने कहा कि ये भारत की वह उपलब्धि है जिसें दुनिया देख रही है । इस दौरान बाजार में भारत माता के नारों की गूंज सुनाई दी ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)