रिपोर्ट नसीम अहमद
स्योहारा चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर जहां देश भर भर में हर्ष का माहौल है तो वहीं राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने भी इस पर खुशी जाहिर करते हुए उसकी गौरवमय पल बताते हुए कहा कि हमारे देश के महान वैज्ञानिकों व इसरो ने कमाल करते हुए साउथ पोल के उसे हिस्से में चंद्रयान की सफल लैंडिंग की है जिस हिस्से में अब तक किसी अन्य देश का कोई भी यान नहीं पहुंच पाया इसलिए यह पल देश और हर नागरिक के लिए गौरवशाली पल है जिसका उत्साह हमें पूरे जोश के साथ मनाना चाहिए
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)