
जयपुर – अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेल्वम यादव ने, राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश यादव के अनुशंसा पर तिजारा से विधायक संदीप यादव को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। नियुक्ति पत्र जारी करते हुए यादव से महासभा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपेक्षा की गई है। मानोनयन के बाद संदीप यादव ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है उस पर वे पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे उन्होंने समाज को एकजुट करके और समाज के उत्थान के लिए जागरूकता फैलाने को अपनी पहली प्राथमिकता बताया ! मनोनयन के बाद यादव समाज में खुशी की लहर है, इस मौके पर बधाई देने वालों में युवा यादव महासभा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव, सावल राम यादव, शेर सिंह यादव, विजेंद्र यादव, जगमाल सिंह यादव, डीपी धर्मपाल यादव, वीरेंद्र यादव, डॉ रवि यादव, डॉक्टर लोकेश यादव, डॉक्टर उदयवीर, राजेंद्र यादव, संजीव यादव, राजेश यादव, राम सिंह यादव व अन्य समाज के प्रमुख लोग शामिल थे
Dinesh kumar yadav
9649979900
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)