
युवा हारून कप्तान ने रात में मुरादाबाद जाकर रक्तदान करके दिया इंसानियत का पैगाम,
रिपोर्ट नसीम अहमद
स्योहारा। हमेशा से ही रक्तदान को सबसे बड़ा पुण्य रूपी महादान समझा जाता है इसका महत्व तब और बढ जाता है जब कोई खून की जरूरत पूर्ति के लिए मौत और जिन्दगी से लड़ रहा है ऐसे ही इसानियत को जिन्दा रखने का नजारा स्योहारा में उस वक्त देखने को मिला जब एक जरूरत मंद को रात मे मुरादाबाद भर्ती मरीज को खून की जरूरत पड़ी। वटसअप पर स्योहारा ब्लड ग्रूप नाम से संचालित चलता है, ग्रुप मे एबी पॉजिटिव एक यूनिट खून की जरूरत मुरादाबाद मे एडमिट एक मरीज को पड़ी तो गुरुप के सदस्य मोहल्ला शेखान निवासी कप्तान हारून के नाम से मशहूर युवक से राब्ता कायम किया तो वो रात के एक बजे खराब मौसम व तेज बारिश के बावजूद उसी वक्त खून देने के लिए
मुरादाबाद रवाना हो गए। और उन्होने रात के 3 बजे मरीज को ब्लड देकर साजीवनी देने का काम करते हुए समाज को इसानियत का एक खूबसूरत पैगाम दिया। युवा हारून की इस जिंदा दिली की सभी ने खूब सराहना की।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)