अपराधी अपराध करना छोड़ दें या शहर: बुढ़नपुर चौकी प्रभारी गौरव कुमार
नवनियुक्त बुढ़नपुर चौकी इंचार्ज गौरव कुमार बोले पत्रकारों का किया जाएगा सम्मान
रिर्पोट नसीम अहमद
स्योहारा, थाना स्योहारा के क्षेत्र बुढ़नपुर चौकी पर तैनात तेजतर्रार चौकी प्रभारी गौरव कुमार बोले पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा कि गोकशी करने वालों संटोरिया, जुआरियो,शराब माफियाओं, लकड़ी माफियाओं, खनन माफिया को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा क्षेत्र को अपराध मुक्त रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने कहा चौकी में दलालों व चापलूसों की नो एंट्री रहेगी और फरियादी मुझे अपनी फरियाद सुना सकते हैं तथा पीड़ित उनको अपना मित्र समझ कर चौकी में आकर शिकायत करें पीड़ित की शिकायत गंभीरता से सुनकर समाधान किया जाएगा उन्होंने कहा अपराधियों शरारती तत्व व छेड़छाड़ करने वाले मजनूओ पर भी नजर रखी जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी इसलिए कोई भी गलत व्यक्ति शिकायत लेकर चौकी ना आए उनको खाली हाथ लौटना पड़ेगा क्योंकि उनको किसी के दबाव में काम करना पसंद नहीं चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने अपराध करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अपराधी अपराध करना छोड़ दे नहीं तो क्षेत्र छोड़कर कहीं भी जाएं क्योंकि जो अपराध करेगा उसको सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा ऐसा ही चौकी प्रभारी गौरव कुमार ने सभी क्षेत्रवासियों से कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ मीडिया कर्मियों से पुलिस को सहयोग करने की अपील की
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)