Breaking News
Home / Latest News / अभिनेत्री कबीना महारजन की हिंदी फीचर फ़िल्म “थैंक्यू दीदी” का शुभ मुहूर्त

अभिनेत्री कबीना महारजन की हिंदी फीचर फ़िल्म “थैंक्यू दीदी” का शुभ मुहूर्त


अभिनेत्री कबीना महारजन की हिंदी फीचर फ़िल्म “थैंक्यू दीदी” का शुभ मुहूर्त
 _निर्देशक सुरेंद्र महारजन, निर्माता राजेश कुमार की फ़िल्म है स्ट्रीट चिल्ड्रन के मुद्दे पर आधारित_
अभिनेत्री कबीना महारजन की नेक्स्ट हिंदी फीचर फ़िल्म “थैंक्यू दीदी” का शुभ मुहूर्त जन्माष्टमी के अवसर पर मुम्बई के मेयर हॉल में हुआ। इस अवसर पर थैंक्यू दीदी के निर्देशक सुरेंद्र महारजन, निर्माता राजेश कुमार सहित कई मेहमान मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन में लायन डॉ विजय जेसानी डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एचसी : एलसी ऑफ ईस्ट बांद्रा का खास सपोर्ट हासिल रहा। डॉ विजय जेसानी ने कबीना और उनकी अपकमिंग फिल्म को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं साथ से स्टेज पर गाना भी गाया।
फ़िल्म के मुहूर्त का यह प्रोग्राम काफी रोचक रहा कई सिंगर ने गाने गाए, कई डांसर ने डांस परफॉर्मेंस पेश किया।
राष्ट्रगीत के बाद दीप प्रज्वलित करके मुहूर्त हुआ, सभी ने कबीना और सुरेंद्र की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर नेपाली ऎक्टर प्रकाश भी हाजिर रहे। उन्होंने ऋतिक रोशन के स्टाइल में गजब का डांस पेश किया। वहीं सुशाल महारजन और करुणा ने भी अपने डांस से सबको अचंभित कर दिया।
गायिका आरती, नारायण जी और सिंगर मंगेश ने गाना गा कर महफ़िल में रंग जमा दिया।
किसी फिल्म के मुहूर्त का यह अनोखा तरीका रहा जहां कबीना और बाकी कलाकारो ने फ़िल्म के कुछ सीन करके दिखाए और  डायलॉग बोले जो बेहद जानदार और प्रभावी थे और उस दृश्य से फ़िल्म की पूरी थीम का पता चल गया। कबीना की एक्टिंग देखने लायक रही। उन्होंने इमोशनल सीन, संजीदा दृश्यों में अपनी अदाकारी की गहरी छाप छोड़ी और हॉल में बैठे सभी लोगों ने तालियां बजाकर उनके आर्ट की प्रशंसा की।
कबीना महारजन ने यहां मीडिया से बात करते हुए कहा कि थैंक्यू दीदी एक बेहतरीन कहानी है। स्ट्रीट चिल्ड्रन के मुद्दे पर आधारित इस फ़िल्म के अपने किरदार की तैयारी में मैं व्यस्त हूँ जिसकी शूटिंग जल्द होने वाली है।
कबीना ने आगे बताया कि इस मोटिवेशनल फ़िल्म में सब बच्चे उनके किरदार को दीदी के नाम से पुकारते हैं इसलिए पिक्चर का टाइटल थैंक्यू दीदी है। इस की स्टोरीलाइन दिल को छू लेने वाली है जो हिंदुस्तान के साथ साथ नेपाल में भी रिलीज होगी।
बता दें कि काठमांडू नेपाल की रहने वाली कबीना सात साल से मायानगरी मुम्बई में हैं। उन्हें पहली फ़िल्म वन नाइट आउट मिली थी। उन्होंने नेपाली अल्बम में भी काम किया है। कबीना को कम उम्र से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का एक जुनून था।
कबीरा मल्टीमीडिया प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म थैंक्यू दीदी के बारे में स्टोरी स्क्रीनप्ले राइटर व डायरेक्टर सुरेंद्र महारजन ने बताया कि इस फ़िल्म को लेकर हम सब बेहद उत्साहित हैं। कबीना ने महिला सशक्तिकरण का एक सन्देश देने वाली भूमिका निभाई है। स्ट्रीट चिल्ड्रन की समस्याओं पर बेस्ड यह एक बेहतरीन सिनेमा बनाने का प्रयास है।
सुरेंद्र महारजन काफी अच्छे डांसर भी हैं। माइकल जैक्सन के रूप में उन्होंने स्टेज पर डांस करके सबको आश्चर्यजनक कर दिया। उनका डांस देखकर सब थिरकने पर और तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। सुरेंद्र ने बताया कि वह नेपाल में माइकल जैक्सन शो काफी संख्या में कर चुके हैं बल्कि उन्हें नेपाल का माइकल जैक्सन भी कहा जाता है।
कबीना डॉ कृष्णा चौहान का भी बेहद आभार व्यक्त करती हैं कि उन्होंने नेपाल की इस समाजसेवी और अदाकारा को कई बार पुरूस्कार से नवाजा है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

Marking 155 Years of Mahatma Gandhi: Rizwan Adatia’s Tribute to Peace and Nonviolence

🔊 पोस्ट को सुनें Marking 155 Years of Mahatma Gandhi: Rizwan Adatia’s Tribute to Peace …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow