
विश्व माहवारी स्वछता दिवस पर ब्रजभूमि फाउंडेशन के तत्वाधान मे चल रहे नारी शक्ति को प्रणाम मंच (जोकि अभी तक महिलाओ का सम्मानित मंच था) लेकिन कोरोना काल को देखते हुए रोजगार हेतु “माया सैनिटरी पेड” का शुभारंभ (वर्चुअल) मुख्य अतिथि मथुरा जिले की सांसद और नारी शक्ति को प्रणाम की मेन्टोर हेमामालिनी जी के द्वारा किया गया जिसमे विशिष्ट अतिथि नोयडा फिल्म सिटी के फाउंडर डॉ संदीप मारवाह जी, रेड क्रॉस सोसायटी वृंदावन के चेयरमैन महेश खंडेलवालजी,आगरा से समाजसेवी बबीता चौहान जी,दिल्ली राजस्थानी अकेडेमी के प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता जी, दिल्ली के समाजसेवी देशबन्धु गुप्ता जी, मथुरा से समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल (हाथी वाले), व फिज़िशियन डॉ अशोक अग्रवाल के साथ समस्त नारी शक्ति को प्रणाम की टीम उपस्थिति रही
2019 मे फाउंडर अश्विन चौधरी के द्वारा मथुरा से शुरू की गई नारी शक्ति को प्रणाम जिसका उद्देश्य समाज मे कार्य कर रही महिलाओ को मंच पर सम्मानित करना है और आज य़े मुहिम भारत के 12 राज्यो मे 80 से ऊपर जिलो मे पहुंच चुकी है और लगभग सभी जिलो मे पिछले डेढ़ महीने से कोरोना महामारी से लड़ने हेतु covid helpline नाम से हर डिस्ट्रिक मे सेवा कर रही है
आज माया सैनिटरी पेड के शुभारंभ के मौके पर सांसद हेमामालिनी जी ने इसका मुख्य उद्देश्य माहवारी को लेकर जागरूकता और रोजगार की दृष्टि से इसके लिए नारी शक्ति को प्रणाम की पूरी टीम को बधाई दी और इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।
अपने उदबोधन मे नोयडा फिल्म सिटी के फाउंडर डॉ संदीप मारवाह जी ने इस मुहिम को गाँव गाँव मे ले जाकर जागरूक के लिए मोटिवेट किया कार्यक्रम मे नारी शक्ति को प्रणाम की प्रेसिडेंट शाजिया (मध्य प्रदेश), निधि सिंह ताक (राजस्थान),रजनी सिकरी (दिल्ली),हरप्रीत नंदा (उत्तर प्रदेश), रेशू अग्रवाल (महाराष्ट्र) सभी ने अपने अपने राज्यो मे कार्य कर रहे सभी डिस्ट्रिक प्रेसिडेंट के कार्यो को बताकर सम्भोधित किया । और कार्यक्रम के अंत मे फाउंडर अश्विन चौधरी ने इस माया सैनिटरी पेड की शुरुआत पर्यावरण दिवस 5 जून से शुरुआत करने को कहा । State president – हरपीत नंदा, District president – अमृता शर्मा मुरादाबाद और हमारी Covid helpline टीम का आभार जिसमें सारिका जी , उमंग शर्मा जी रहे।(rihan ansari 9927141966)
