

किरतपुर। श्री राम मंदिर किरतपुर में बारह ज्योतिर्लिंगों का श्रृंगार किया गया। सभी ने पूरी भक्ति भाव के साथ भगवान भोलेनाथ का भव्य रूपों में श्रृंगार किया। जिसे देख श्रद्धालु मंत्र मुक्त हो गए। भक्तों के मन के भाव उजागर होते दिखे। विशेष आकर्षण श्याम बाबा की झांकी रही। मंदिर परिसर को विद्युत साज सज्जा से सजाया गया। हर हर महादेव, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की, जैसे उद्घोष किए गए। भगवान जी के भजनों पर वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने नृत्य भी किया। रात को बारह बजे लड्डू गोपाल जी का स्वागत किया गया। आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। शिवलिंग सजाने वाले भक्तों को भेंट देकर सम्मानित किया गया। जुगल किशोर कालरा, रामावतार अग्रवाल, कस्तूरी कालरा, राजीव अग्रवाल, बॉबी कालरा, पंकज कालरा, मोहित कालरा, नवीन अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। निधि गोयल, सोनिया गोयल, स्नेहा कालरा, नेहा, नीति अग्रवाल, मिली अग्रवाल, मीना अग्रवाल, श्वेता कालरा, रितु अग्रवाल, संयम, शगुन ,चारु गोयल, वंशिका, अक्षरा, मनस्वी भक्तों ने सभी शिवलिंगों का श्रृंगार किया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)