

भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व के रूप में देश के साथ विभिन्न स्थानों पर देर रात तक मनाया गया एवम भगवान कृष्ण की आकर्षक झांकी सजाई गई। गाजियाबाद में भी जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। राजेन्द्र नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में हजारों भक्त कृष्ण दर्शन के साथ भक्ति गीतों पर झूमते हुए नजर आए। मंदिर के अध्यक्ष वी पी दीक्षित ने बताया की हर वर्ष की तरह आयोजन होता है। इस बार संगीत जागृति केन्द्र रिद्म ऑफ आर्ट्स साहिबाबाद शाखा के छात्रों की मनोरम प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रहेगी। समय से शुरू हुए कार्यक्रम मे बच्चों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया ।मंदिर मे आयोजन के समय संगीत जाग्रति केन्द्र रिद् म ऑफ आर्ट्स की डायरेक्टर डॉ मोनिका कौशिक ने बताया की संस्था की साहिबाबाद शाखा प्रमुख श्रीमती स्वाति गुप्ता और कथक शिक्षिका चारु शर्मा ने पुरे आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। लगभग ४५ छात्र -छात्राओं ने अपनी सहभागिता दिखाई जिनमे ग्यानश, वासु, केशव,निहारिका,कृतिका, जागृति,आद्या,परि,खुशी, गूंज, इत्यादि शामिल थे।
मंदिर की तरफ से डॉ मोनिका कौशिक एवम श्रीमती स्वाती गुप्ता को सम्मान के साथ आशीर्वाद स्वरूप चुनरी व छात्रों को प्रतीक चिन्ह और उपहार दिए गए। अंत मे प्रसाद के साथ सभी भक्तों को शुभकामनाये दी गई।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)