नजीबाबाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई
भारतीय जनता पार्टी नांगल मंडल के बशीरपुर शक्ति केंद्र पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम सफल बनाने हेतु हर घर से पावन माटी एकत्र करके करके इस कार्यक्रम में अपनी अपनी सहभागिता दर्ज कराने हेतु कार्यकर्ताओं की एक बैठक ग्राम प्रधान पूरनपुर नरोत्तम राकेश चौधरी के आवास पर आयोजित हुई बैठक मैं शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक,बूथ अध्यक्षों ने भाग लिया अरविंद विश्वकर्मा ने इस कार्यक्रम की योजना के विषय में विस्तार से बताते हुए सभी से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, सतीश शर्मा, राकेश चौधरी, अरविंद विश्वकर्मा, दीपक वाल्मीकि विधानसभा विस्तारक लव चौधरी, मुकेश कुमार, नीतू सैनी आदि उपस्थित रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)