नजीबाबाद “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का भाजपा जिला मंत्री बलराज त्यागी ने किया शुभारंभ
नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ततारपुर लालू में ग्राम प्रधान रूपा सिंह एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गौसिया अंसारी की देखरेख में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री बलराज त्यागी, वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह,डा रितेश सैन, अरविन्द विश्वकर्मा, जुगनेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने कलश में मिट्टी दान देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर चौधरी ईशम सिंह ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा इसके तहत आजादी के 75 साल पूरे होने पर उत्सव मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि समस्त क्षेत्र वासियों ग्राम वासियों सम्मानित नागरिकों के सहयोग से हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम भी सफल रहा और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश हित में जो भी कार्यक्रम अभियान की शुरुआत करते हैं देश की जनता उसे सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है इसलिए इस अभियान में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है यह अमृत कलश यात्रा देश के हर कोने में 7500 कलशो में मिट्टी लाकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी देश के विभिन्न हिस्सों से मिट्टी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जाएगी अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक बनेगी यह अमृत कलश गांव में स्वयंसेवी संस्थाओं समूह समूह की बहनों महिलाओं के द्वारा घर-घर तक ले जाया जाएगा इसमें हम सभी क्षेत्रवासियों को ग्राम वासियों को अपना सहयोग करना चाहिए इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पति परविंदर सिंह, वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह,भाजपा नेता अरविंद विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष जुग्नेश कुमार, डॉ रितेश सेन, लोकेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गौसिया अंसारी, कपिल कुमार, गजेंद्र राठी, सचिन कुमार,रवि प्रजापति,आदि उपस्थित रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)