राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने इंजी शफ़क़त उल्लाह अंसारी
राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के संस्थापक आफताब तालिब अंसारी के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे बिजनौर निवासी रिटायर्ड जे ई इंजी शफ़क़त उल्लाह अंसारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया आपको बता दे कि जनपद गाज़ियाबाद के थाना क्षेत्र मुरादनगर नगर स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के संस्थापक आफताब तालिब अंसारी ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सद्दाम हुसैन अंसारी और राष्ट्रीय सहसचिव दिलदार अंसारी की मौजूदगी में बिजनौर के मौहल्ला काजीपडा निवासी रिटायर्ड जे ई इंजी शफ़क़त उल्लाह अंसारी राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया वही साथ ही राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सद्दाम हुसैन अंसारी को उत्तर प्रदेश का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव हिफजुर्रहमान उर्फ पप्पू अंसारी नोएडा के जिला अध्यक्ष यामीन अंसारी बाग़पत के जिला अध्यक्ष जानू अंसारी गाज़ियाबाद के जिला अध्यक्ष रिजवान अंसारी वसीम अंसारी व दिलशाद अंसारी मुन्ने अंसारी बिरादरी के सरफरत हाजी असलम अंसारी और दीगर अंसारी समाज के लोग मौजूद थे अपने मनोनयन पर इंजी शफ़क़त उल्लाह अंसारी अंसारी ने कहा कि आज से मैं कोशिश करूँगा कि इस संगठन के संविधान व अनुशासन के दायरे मे रहकर समाज के दबे, कुचले, शोषित, वंचित, आवाम व समाज के हक व अधिकार दिलाने व इनकी तरक्की के लिए संघर्ष करूँगा और समाज की तरक्की व जागरुकता के लिए अपने लोगों के मार्गदर्शन मैं रहकर समाज को सामाजिक रुप से जागरुक करने का काम करता रहुगा।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)