
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल पश्चिमी उत्तर प्रदेश महिला उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश संरक्षक और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की सदस्य डॉ0 रचना पाल और संघठन के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास 5 कालिदास मार्ग लखनऊ में भेट की l
प्रतिनिधिमंडल में डॉ0 रचना पाल ने मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया कि जिन महिलाओ का विवाह हो गया है उन महिलाओ का पिता पक्ष का जाति प्रमाण पत्र जिला स्तर पर विलम्ब न होकर शीघ्र जारी किये जाये!
प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया ज्ञापन में व्यापारी कल्याण बोर्ड में व्यापारी संघठन को प्राथमिकता देने,कामर्शियल विद्युत दरों को कम करने,व्यापारी दुर्घटना बीमा राशि दस लाख से बढ़ाकर बीस लाख की जाए,मंडी समिति शुल्क समाप्त करने,व्यापरियों के शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता पर जारी करने,व्यापारी पेंशन लागू करने,गंगा एक्स्प्रेस वे को बिजनौर से जोड़ने,झालू,गंज,राजा का ताजपुर,बासटा को थाना स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गयी l
प्रतिनिधिमंडल में डॉ0 रचना पाल,मुकुल अग्रवाल,प्रशांत गुप्ता मोनू उपस्थित रहेl
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)