Home / Latest News / विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सीनियर छाती रोग विशेषज्ञों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक संगोष्ठी का आयोजन किया 

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर सीनियर छाती रोग विशेषज्ञों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक संगोष्ठी का आयोजन किया 


विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कानपुर शहर के जाने-माने सीनियर छाती रोग विशेषज्ञों ने आज दिन रविवार 30 मई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से एक संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें डॉ राजीव कक्कड़, डॉ एस के अवस्थी, डॉ जे एस चौहान, डॉ भरत मेहरोत्रा, डॉ संदीप कटियार, डॉक्टर आर के माथुर ने आकर शहर वासियों को इस दिन का महत्व बताया और जानकारी दी कि तंबाकू का सेवन सिर्फ आपके या आपके परिवार के लिए नहीं अपितु समाज के लिए भी बेहद हानिकारक है। इससे व्यक्ति को न केवल गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर ह्रदय रोग तथा फेफड़ों के रोगों की समस्या होती है बल्कि उस बीमारी के इलाज करवाने में व्यक्ति की जान भी जा सकती है तथा उसके परिवार की वित्तीय छती भी होती है।
संगोष्ठी में सभी विशेषज्ञों ने यह भी जानकारी दी कि इस कोविड-19 की दूसरी लहर ने मरीजों के फेफड़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया और जिसके फेफड़े तंदुरुस्त थे उन्हें कोविड से रिकवर होने में काफी आसानी हुई वहीं दूसरी तरफ जिनके फेफड़े कमजोर थे उन्हें बहुत गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ा और जिसकी वजह से कई मरीजों की जान भी चली गई।
डॉक्टरों ने अवगत कराया कि तंबाकू के सेवन से फेफड़ों को अत्यधिक क्षति होती है
संगोष्ठी में मौजूद डॉक्टर जे एस चौहान ने अपने विचारों को एक कविता के रूप में व्यक्त किया जो कि बहुत अधिक प्रशंसनीय रही।
संगोष्ठी में विशेषज्ञों ने चाइल्ड स्मोकिंग और यूथ स्मोकिंग को आने वाले निकट भविष्य का अभिशाप बताया और सलाह दी कि अभिभावक अपने बच्चों पर नजर रखें और उन्हें सही सलाह दें
सभी शहर वासियों से यह भी अपील की कि तंबाकू सेवन बंद करें ताकि हम अपनी अपने परिवार की और इस समाज की रक्षा कर सकें और भारतवर्ष को तंबाकू मुक्त कर सकें
निवेदक — गौरव शर्मा 766 878 2456
(RIHAN ANSARI 9927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow