अधिकारियो को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में बुखार के अधिक मरीज प्रकाश में आते हैं, उन ग्रामों में प्राथमिकता के आधार पर फोगिंग एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव कराना सुनिश्चित कराएं जिलाधिकारी
रिर्पोट नसीम अहमद बिजनौर
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने ऑनलाइन जूम बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियो को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में बुखार के अधिक मरीज प्रकाश में आते हैं, उन ग्रामों में प्राथमिकता के आधार पर फोगिंग एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव कराना सुनिश्चित कराएं और उक्त गांवों में विशेष सफाई अभियान संचालित कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में जलभराव की समस्या है और वर्तमान में भी पानी भरे होने की समस्या है, उनका चिन्हाकन कर वहां भी सफाई और फोगिंग आदि कार्य कराएं जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग पर नियंत्रण के लिए ग्राम पंचायत स्तरीय माईक्रो प्लान बना कर पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के आधार कार्य करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतें।
उन्होंने बताया कि आगामी 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर,23 तक संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम तथा 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर,23 तक संचालित दस्तक अभियान के अंतर्गत माईक्रो प्लान के अनुसार आशाएं एवं आंगनबाडी कार्यकत्री घर-घर जाकर बुखार, मलेरिया, खांसी से पीड़ित रोगियों की जांच व्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों का आहवान किया कि इस अभियान को पूर्ण मानक और निष्ठा के साथ संचालित करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों के जीवन की सुरक्षा की जा सके। उन्होंने शहरी क्षेत्र में समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय एंव ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि वह रोस्टर बनाकर शहर के अन्दर विशेष साफ-सफाई व मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग तथा एंटीलार्वा का छिड़काव कराना सुनिश्चित करंे ताकि मलेरिया, डेगंू, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों से बचाव सम्भव हो सके, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें।
जूम बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 मनोज सैन, नोडल अधिकारी/जिला मलेरिया अधिकारी आशुतोष कुमार, उपनिदेशक कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त एमओआईसी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिकानगर पंचायत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)