
विद्युत निगम के खिलाफ किसानों का उमङा जन सैलाब
स्योहारा में पैदल मार्च निकालते भाकियू कार्यकर्ता
रिर्पोट नसीम अहमद
बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन का चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में 13वे दिन भी धरना जारी रहा धरने पर मीटिंग के बाद विद्युत निगम के खिलाफ पैदल मार्च निकाला गया पैदल मार्च में बड़ी संख्या में किसानों ने मार्च में हिस्सा लिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की विद्युत निगम चोर है के नारों से पूरा शहर गूंज गया शहर के लोगों ने भी किसानों के साथ मिलकर नारेबाजी की बढ़े हुए बिल चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न ओवरलोड ट्रांसफार्मर जर्जर लाइनों और किसानों पर फर्जी मुकदमो से क्षेत्र के सब लोग परेशान हैं किसानों के पैदल मार्च की चर्चा सारे क्षेत्र में हो रही है किसानों का बड़ा हुजूम बिजली घर पर लगना शुरू हो गया है चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा जब तक किसानों की बिजली से संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं होगा संघर्ष जारी रहेगा यह पैदल मार्च बिजली घर पर आंदोलन के चलते प्रतिदिन निकल जाएगा उन्होंने कहा किसानों की लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेंगे
किसानों एवं मजदूरों की बिजली की समस्याओं का समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा पैदल मार्च में हिस्सा लेने वाले मलखान सिंह गुर्जर मनवीर सिंह हरिओम सिंह यादव महेश यादव अभिषेक कुमार शक्ति सिंह वीर सिंह पृथ्वी सिंह चंद्रपाल सिंह प्रधान अंकित अहलावत आदि बहुत बड़ी संख्या में किसानों ने पैदल मार्च में हिस्सा लिया
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)