



विकलांग आयोग के राज्य मंत्री एडवोकेट धर्म सिंह ने किया जनपद बिजनौर का दौरा। । राज्य मंत्री का काफिला नजीबाबाद पहुंचने पर मंडी समिति जफ्तागंज में हुआ जोरदार स्वागत । राज्य मंत्री का स्वागत करती भाजपा जिला मंत्री गायत्री निराला व उनके पति रणवीर सिंह निराला । उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री दिव्यांगता राज्य सलाहकार बोर्ड एडवोकेट धर्म सिंह ने किया जनपद बिजनौर का दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने की स्वागत बिजनौर के कार्यक्रमों के बाद मंत्री जी पहुंचे नजीबाबाद मंडी समिति नजीबाबाद जफ्तागंज पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा की जिला मंत्री गायत्री निराला व उनके पति रणवीर सिंह निराला ने अपने सैकड़ो समर्थन के साथ किया राज्य मंत्री एडवोकेट धर्म सिंह का फूल मालाओं ढोल नगाड़े पुष्प वर्षा व आतिशबाजी से जोरदार स्वागत मंत्री जी ने स्वागत के दौरान ही कुछ लोगों की समस्या सुनी और उनकी अर्जी ले ली उसके बाद मंत्री जी खालसा फार्म रायपुर रोड स्थित सतवंत सिंह रंधावा के निवास पर पहुंचे वहां उन्होंने भोजन किया और भोजन के तत्पश्चात लोगों की समस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर उसी समय बात करी पीड़ीतो ने मंत्री की प्रशंसा की फिर मंत्री जी पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री जी ने बताया मेरे दोनों पर विकलांग होने के बावजूद भी मैं 24 घंटे काम करने की क्षमता रखता हूं जैसे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी हमें 2024 को पार्टी के लिए समर्पित होकर लग्न के साथ बहुत अच्छी सफलता की ओर लेकर जाना है और विजय हासिल करनी है उसके बाद मंत्री जी कोटद्वार सिद्धबली धाम के दर्शन के लिए रवाना हो गए मंडी समिति नजीबाबाद में स्वागत करने वालों में रणवीर सिंह निराला मिथुन भारती कोमल हल्दिया लोकेंद्र सिंह नगर महामंत्री भाजपा अतुल रुहेला सभासद रिशिपाल नितिन कुमार यूनुस कुरैशी सुभाष कुमार सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)