


महानायक अमिताभ बच्चन सहित कई हस्तियों को डॉ कृष्णा चौहान ने भगवतगीता भेंट किया*
डॉ कृष्णा चौहान ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भगवतगीता भेंट किया। कृष्णा चौहान पिछले 5/6 वर्षों से भगवतगीता देते आ रहे हैं।
डॉ कृष्णा चौहान सांसद डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे, ओशिवारा एसीपी सूर्यकांत जी बांगर,
डीएन नगर पुलिस निरीक्षक निवृत्ति बोरहाड़े, के के गोस्वामी,
बी. एन तिवारी, ब्राइट आउटडोर के डॉ योगेश लखानी, अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन दीपक सावंत, सुंदरी ठाकुर, रंजन कुमार सिंह, पवन तोड़ी, डॉ निशांत सिंह, डॉ रूपांशी सिंह, गणेश पचारणे, पी के गुप्ता, दीप्ति तिवारी, आर राजपाल और आर्यन को भगवतगीता भेंट कर चुके हैं।
वर्षो से अवार्ड्स करवाते आ रहे डॉ कृष्णा चौहान
2 अक्टूबर 2023 को केसीएफ फाउंडेशन द्वारा महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023 का आयोजन मेयर हाल अंधेरी पश्चिम में करने जा रहे हैं।






बता दें कि डॉ कृष्णा चौहान अपनी नेक्स्ट हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग भी जल्द शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन का संगीत है।
उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में नम्बर वन माने जाते हैं। उनका एक अवार्ड फंक्शन सम्पन्न होता है और वह अपने अगले पुरुस्कार समारोह की तैयारियों में लग जाते हैं।
उनके द्वारा आयोजित महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023 गांधी जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को होने जा रहा है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)



