
सपा सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान करने वाली पार्टी: लईक अहमद खान
बिजनौर। समाजवादी शिक्षक सभा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य एवं पूर्व प्रधानाचार्य लाइक अहमद खान ने कहा है कि समाजवादी पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान करने वाली पार्टी है। यह सब के हितों की रक्षा करने का संकल्प लेती है।
प्रेस को जारी एक बयान में श्री खान ने कहा कि आज अध्यापक जो राष्ट्र निर्माता कहलाते हैं। अत्यन्त दुखी और परेशान हैं। जब से उ०प्र० शिक्षा चयन आयोग 1982 समाप्त कर नये उ०प्र० शिक्षा चयन आयोग 2023 बनाकर इस आयोग की धारा-31 (1) के द्वारा उ०प्र० उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग अधिनियम-1980, उ०प्र० माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड 1982 और उ०प्र० शिक्षा सेवा चयन अधिनियम 2019 एतद्द्वारा निरसित कर दिये गये हैं।
इस प्रकार धारा-21 जो अध्यापकों की सेवा सुरक्षा करती थी स्वतः समाप्त हो गयी। इसके साथ- साथ धारा-18 भी समाप्त हो गयी। उन्होंने कहा कि इन धाराओं के समाप्त हो जाने पर अध्यापकों की सेवा सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा जिसके कारण अध्यापकों में बेचेनी और क्रोध है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री उ०प्र० अखिलेश यादव शिक्षकों की परेशानी से भलिभांति परिचित हैं। इस संकट की घड़ी में वे शिक्षकों के साथ खड़े हैं। और पुरानी पेंशन की बहाली की भी मांग करते हैं। मैं समस्त शिक्षकों से अपील करता हूँ कि समाजवादी शिक्षक सभा के सदस्य बनकर पार्टी को मजबूती देने का काम करें। हम अखिलेश यादव के नेतृत्व में तथा बी० पाण्डेय राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा तथा एस०पी० सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी शिक्षक सभा के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्त प्रदेशीय, क्षेत्रीय जनपदीय समस्याओं के निराकरण की लड़ाई लड़ने का संकल्प लेते हैं।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)