सिद्धिविनायक मंदिर मोहल्ला दरबार शाह
नजीबाबाद श्री सिद्धिविनायक मंदिर मैं आज स्थापना के 7 वें दिन पंडित संजय डबराल और पंडित जितेंद्र डबराल ने आज के मुख्य जजमान वीरेंद्र कुमार अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल और मनोज अग्रवाल को पूरे विधि विधानऔर मंत्र उपचार के साथ पूजा अर्चना कराकर भगवान गणपति को भोग लगाया और उपस्थित भक्तों में प्रसाद वितरित किया l
आपको बताते चलें कि भगवान गणपति की स्थापना का आज सातवां दिन है जिसमें लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर भगवान गणपति का गुणगान कर रहे हैं l
प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे और शाम 7:00 बजे भगवान गणपति की पूजा अर्चना की जाती है l
स्थापना के दसवें दिन महा आरती और महा भोग का विधान है और उसी दिन शाम 5:00 बजे से रेलवे स्टेशन शिव मंदिर से भगवान गणपति की भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई टीला मंदिर पर पूर्ण होगी जहां से स्थापित गणपति को विसर्जन के लिए हरिद्वार ले जाया जाएगा l
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)