मॉडल रिया ठक्कर अहमदाबाद की रहने वाली हैं उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत 2 साल पहले की थी मॉडलिंग में कदम रखने के बाद इन्होंने कई अवार्ड जीते हैं और धीरे-धीरे अपने नाम का परचम लहरा रही है मॉडलिंग कर अपने सपनों को साकार कर रही हैं और इन्होंने कई ब्रांडों के लिए शूट किए हैं रैंप वॉक करती है कई कार्यक्रमों में इन्हें बुलाकर सम्मानित भी किया गया है
और इन्हें एक्टिंग प्रिंट सूट रैंप शो डिजाइनिंग सूट एथिंग वेयर वेस्टर्न वेयर कैलेंडर शूट म्यूजिक एल्बम आदि में रुचि रखती हैं मॉडल रिया ठक्कर ने कहा है कि अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं मॉडल रिया ठक्कर अपना मुकाम हासिल कर अपना नाम रोशन कर रही है (RIHAN ANSARI 9927141966)