


नजीबाबाद: भाजपा का बूथ सत्यापन अभियान जारी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में की तैयारी में जुटने का आह्वान किया भारतीय जनता पार्टी भागूवाला मंडल की बैठक में पार्टी की क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती हरजिंदर कौर ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भूपेंद्र बॉबी के नेतृत्व में बूथ सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है जिसमें भाजपा का हर बूथ और अधिक मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने बूथ, शक्ति केंद्र एवं मंडल की कमेटी को पूरी तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करना है श्रीमती हरजिंदर कौर मंडावली में भागूवाला मंडल की बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को अभी से ही 2024 के लिए कमर कस लेनी चाहिए यह चुनाव हम कार्यकर्ताओं के लिए एक ऐतिहासिक चुनाव होने वाला है बूथ स्तर पर एक-एक वोटर को पार्टी के लिए निकाल कर पार्टी को वोट डलवाकर 2024 में पुनः प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने किया इस अवसर पर मंडल महामंत्री मुकेश गुप्ता अग्रवाल, कालूराम भारती, रोहतास सिंह, नरपाल सिंह, अनुज चौधरी, रेशम सिंह, नौबहार सिंह, सुदेश गुप्ता, नरेश शर्मा, अफरोज आलम, सचिन अग्रवाल, योगेन्द्र गुर्जर, रामलाल सैनी,अबुल हसन, ऋषिपाल सिंह, महामंत्री अशोक राजपूत, संजीव कुमार, कृष्ण पाल सिंह, यशवीर राजपूत,पूर्व प्रधान हितेश राजपूत, सुनील कुमार, हेमराज सिंह,कौशल कुमार, रोहित कुमार,आदि उपस्थित रहे
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)