
दिल्ली की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती काम की तलाश में हरियाणा में पहुँच गयी। वहाँ उसे 65 वर्षीय एक बुजुर्ग जो घर में अकेला रहता था, के घर पर खाना बनाने व घरेलू काम करने की नौकरी मिली। 23 सितम्बर 2023 की रात वह लड़की जब काम खत्म कर रात सोने लगी तो उस बुजुर्ग ने उसे डरा धमका कर उसका रेप किया और मुंह खोलने व शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। लड़की ने दहशत में होते हुए भी किसी तरह रात को ही बाथरूम में जाकर दिल्ली कीअपनी किसी परिचित को फोन किया जो रात में ही अपने दो साथियों के साथ वहाँ पहुंचे। उन्होंने वहाँ हरियाणा पुलिस से मदद के लिए 112 नं पर काल किया। पुलिस कयी घंटे बाद आई और लड़की समेत उसके जानकार दोनों महिलाओं व साथी गाड़ी वाले को चौकी पर ले जाकर उन के साथ मारपीट की, डराया धमकाया और रिपोर्ट लिखने , लड़की का मैडिकल कराने की बजाय उन्हें ही अपराधी बताने लगे। ये लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और दिल्ली में आकर डाबड़ी थाने में जीरो एफआईआर करवानी चाही। लेकिन जब वहाँ सुनवाई होती नहीं दिखी तो इन लोगों ने आल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन दिल्ली राज्य की उपाध्यक्ष श्रीमती शारदा दीक्षित और अधिकार अपराध समाधान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री आरती को मदद के लिए बुलाया। साथ ही SAMAJ KA DARPAN के एडीटर इन चीफ़ श्री सुशील मलिक जी भी सहयोग के लिए आए।
सबने मिलकर जीरो एफआईआर दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारी द्वारका क्षेत्र के डीसीपी से संपर्क किया और डाबड़ी थाने के एसीपी महोदय से संपर्क किया। जैसे ही मामला एसीपी महोदय श्री एम एल मीणा जी के संज्ञान में आया उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो तीन दिन से गंदे कपड़े पहने रखने को मजबूर पीडिता का तुरंत मैडिकल कराने और रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश देकर दिल्ली पुलिस का मानवीय व संवेदनशील व्यवहार का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने तुरंत अधीनस्थ अधिकारी दीपिका जी को आईओ नियुक्त कर मामले की जिम्मेदारी सौंप कर पीडि़ता को न्याय व अपराधी को सजा दिलाने का हम सभी लोगों को आश्वासन दिया।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)