


बढ़ापुर: थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में गोशाला की करीब दो सौ बीघा भूमि को राजस्व विभाग की टीम ने कब्जामुक्त कराकर मौजूदा ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया है। जिसके बाद उक्त भूमि गोशाला को सौंप दी जाएगी। बताया जा रहा है कि उक्त भूमि के एक बड़े हिस्से पर आरक्षित वन क्षेत्र भी है। जिस कारण अभी समस्त भूमि को खाली नही कराया जा सका है।



थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जाफरपुर के मौजा मिर्जाअलीपुर चोहड़ उर्फ भोज्जावाला में शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम द्वारा चारागाह की भूमि की पैमाइश की गई। बताया जा रहा है कि आसपास के किसानों द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि राजस्व अभिलेखों में चारागाह के नाम करीब दो सौ बीघा कृषि भूमि दर्ज है। जिस पर सीमावर्ती किसानों ने अवैध रूप से कब्जा कर उस पर खेती की जा रही है। जिस पर शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम राजस्व निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में पैमाइश करने पहुँची। जहाँ पर गाटा संख्या 26 के क्षेत्रफल 15.267 की नापतौल कर उक्त भूमि सीमांकन किया गया। सीमांकन करने के बाद उक्त भूमि जो कब्जा मुक्त की गई थी उसको तत्काल मौजूदा ग्राम प्रधान हरगोपाल की सुपुर्दगी में दे दिया गया। बताया जा रहा है कि उक्त भूमि के एक बड़े हिस्से पर आरक्षित वन क्षेत्र खड़ा है। बीते काफी समय पहले चारागाह की भूमि को खाली पड़ा देखकर वन विभाग ने अपना कब्जा करते हुए वन क्षेत्र स्थापित कर दिया था। परन्तु सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार में जब चारागाह आदि की भूमियों को कब्जामुक्त करने के अभियान के बाद उक्त भूमि को कब्जामुक्त किया गया साथ ही बीते कुछ माह पहले प्रशासन द्वारा चारागाह की उक्त भूमि पर एक गोशाला का निर्माण कराया गया। शुक्रवार को राजस्व विभाग द्वारा की गई पैमाइश में हल्का लेखपाल दीपक कुमार,प्रमोद कुमार,तुषार व योगेश मौजूद रहे।
हल्का लेखपाल दीपक कुमार ने बताया कि उक्त भूमि को कब्जामुक्त कराकर ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया गया है।





PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)