

गणपति बप्पा मोरया लाल बाग के राजा की जय
“जो आया है वह जाएगा यही प्रकृति का नियम है, यही नियम समझाने के लिए गणपतिजी हमारे पास 10 दिन के लिए आते हैं और फिर विदा हो जाते हैं ।”
10 दिन तक चलने वाले गणेश महोत्सव का आज अनंत चतुर्दशी के दिन समापन हो गया ।





पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लाह से मनाए जाने वाले त्यौहार को मुंबईवासी और दरियादिल मुंबईकर के सदस्यों ने भी बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाया, अधिकतर लोगों ने अपने घरों में गणपति रखे और बप्पा की पूजा अर्चना की, इन सबसे बढ़कर गिरगांव चौपाटी में जहां सारे मुंबई के बड़े गणपतियों का विसर्जन होता है, वहां पर भी दरियादिल मुंबईकर की संस्थापक डॉ अर्चना देशमुख जी अपने ग्रुप मेंबर्स के साथ उपस्थित रही | गिरगांव चौपाटी में पहुंचकर लाल बाग के राजा, चिंतामणि, फोर्ट के राजा और अन्य विशाल गणेश मूर्तियों के विसर्जन में प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग किया ।
गणपति विसर्जन के बाद जो गंदगी और कचरे का अंबर हमारे मुंबई के समुद्र और उसके आसपास के बीचों में लग जाता है, उसकी भी सफाई दरियादिल के मेंबर्स ने मिलकर की, इस पूरे कार्यक्रम में डॉ अर्चना देशमुख के साथ डॉ.शालिनी शर्मा, धर्मिष्ठा पारेख, दक्षा कनाविया , लता रविचंद्रर, भगवती याग्निक साथ में उपस्थित थे । अर्चना देशमुख ने बतलाया कि वह उपस्थित कई लोगों को उन्होंने कन्यादान के बारे में बतलाया और एनसीसी कैडेट के साथ कुछ समय बिताया साथ ही साथ मुंबई अमरदीप द्वारा स्थापित मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा में भी भाग लिया । साथी साथ बीच की साफ सफाई बेबी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी से स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी करी ।
गणपति बप्पा मोरया ।



PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)