



बढ़ापुर। नगीना -बढ़ापुर मार्ग खो नदी के पुल के समीप क्षतिग्रस्त मार्ग पर एक छोटा हाथी नदी में गिरने से बच गया किसी तरह राहगीरों ने उसमें सवार पांच लोगों की जान बचाई।
गौरतलब है कि इस साल भारी बारिश के कारण खो नदी की बाढ़ ने नगीना बढ़ापुर मार्ग पर पल के समीप मार्ग को ध्वस्त कर दिया था। लोक निर्माण विभाग में रेत के बोरे भरकर स्टड बना दिया था क्षतिग्रस्त मार्ग पर रेत का भरान कराने के बाद वाहन चलने लायक बना दिया था। उक्त क्षतिग्रस्त मार्ग पर आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। शनिवार की स
सांय बिजनौर निवासी सरफराज अपने वाहन छोटा हाथी यूपी 20 टी 8365 मे बढ़ापुर से केबिल लादकर बिजनौर जा रहा था। उसके वाहन में चार लोग और सवार थे। जब उक्त वाहन क्षतिग्रस्त मार्ग के समीप पहुंचा तो नगीना दिशा की ओर से आ रही बस को साइड देने के प्रयास में नियंत्रित होकर नदी में झुक गया। नदी में गिरता देख वाहन में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। लोगों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने किसी तरह से उन्हें वाहन से बाहर निकाला। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी उक्त क्षतिग्रस्त मार्ग पर एक चार पहिया वाहन सड़क से उतरकर नदी में जा गिरा था। अगर उक्त क्षतिग्रस्त मार्ग की मरम्मत शीघ्र न हुई तो यहां पर कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)