



बढ़ापुर। साहूवाला रेंज में डेढ़ माह का एक हाथी का बच्चा अपने झुण्ड से बिछड़ कर खेतों में घूमता हुआ मिला। वन कर्मचारी उसे पड़कर काशीवाला वन चौकी ले आए जहां पर मथुरा वाइल्डलाइफ एसओएस से आए पशु चिकित्सक उसका उपचार कर रहे है।
शनिवार को काशीवाला स्थित वन चौकी के समीप एक हाथी का बच्चा खेतों में घूमता हुआ दिखाई दिया था जिसे साहूवाला रेंज के कर्मचारी पकड़ कर वन चौकी ले आए थे। उच्च अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद रात को उसे जंगल में छोड़ने का प्रयास किया गया ताकि वह अपने झुंड से मिल सके किंतु वह जंगल से वन कर्मचारियों के पीछे-पीछे वापस रेंज चौकी आ गया था। रविवार को मथुरा से पहुंचे वाइल्डलाइफ विशेषझ डॉक्टर गऊचरण ने हाथी के बच्चे का उपचार शुरू किया। बताया जाता है कि बीते करीब तीन दिनों से उक्त बच्चा अपने झुंड से बिछड़ने के कारण भूखा-प्यासा खेतों में भटक रहा था। मां का दूध नहीं मिल पाने के कारण वह बहुत कमजोर सा हो गया है। उसका उपचार करने वाले चिकित्सक बताते हैं कि गजराज के बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए डिब्बे का दूध, नारियल पानी, इलेक्ट्रोल और ग्लूकोज दिया जा रहा है। अपनी मां से बिछड़ने के कारण बच्चा बहुत दुखी दिखाई दे रहा है उसकी आंखों से पानी चल रहा है। और मां से बिछड़ने के गम में वह रो रहा है। उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। वह भूखा न रहे इसके लिए दिन में करीब 3 लीटर दूध पिलाया जाएगा।
नजीबाबाद डिवीजन के एसडीओ राजीव चौधरी बताते हैं कि आज रात हाथी के बच्चे को फिर से उसके झुंड से मिलाने का प्रयास किया जाएगा। अगर उसकी मां नहीं मिलती है तो फिर उसे किसी उद्यान में भेजा जाएगा।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)