नजीबाबाद : भारतीय जनता पार्टी भागूवाला मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में आज विजयपुर शक्ति केंद्र पर सफाई अभियान का कार्यक्रम किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री तरुण राजपूत एवं पूर्व विधायक एमएलसी सुबोध पाराशर मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति चौधरी ईशम सिंह रहे वहीं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार के सौजन्य से आज प्रसिद्ध स्वयंभू मोटा महादेव मंदिर पर महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर एक स्वच्छता अभियान गोष्ठी का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पंडित सुबोध पाराशर,जिला मंत्री तरुण राजपूत, मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, इन्डियन आयल के इंचार्ज रविन्द्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी भागूवाला मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रसिद्ध स्वयंभू मोटा महादेव मंदिर पर सफाई धुलाई करके स्वच्छता का संदेश दिया योगाचार्य अरुण राजपूत, मा अरुण दीक्षित, मयंक चौहान, कपिल राजपूत, अशोक राजपूत, नरपाल सिंह, परमजीत सिंह, पंडित शशिनाथ उपाध्याय, संदीप कर्णवाल, रोबिन राणा, रणवीर सिंह निराला,आदि उपस्थित रहे सभी ने सफाई कार्य करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया इस अवसर पर इंडियन आयल द्वारा मंदिर पर डस्टबिन गिफ्ट दिए गए इस अवसर पर आयोजित स्वच्छता गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी पंडित सुबोध पाराशर ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है स्वच्छता से आमजन अनेक बीमारियों से बचता है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2014 के बाद से निरंतर देशवासी स्वच्छता की ओर बढ़ रहे हैं प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से आज हमारे रेलवे स्टेशन हमारी सडके हमारा क्षेत्र काफी हद तक साफ हुआ है हम सब कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि स्वच्छता की अलग को घर-घर तक जगाएं इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं से डस्टबिन का उपयोग करने का आह्वान किया ग्राम पंचायत मुस्सेपुर में प्रधान दिलीप कुमार एवं चौधरी ईशम सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसमें ग्राम वासियों ने गांव की मुख्य सड़क के दोनों ओर साफ-सफाई करके इस अभियान में सहयोग दिया ग्राम वासियों की ओर से महिपाल सिंह आनंद कुमार मगन सिंह कलावती पूनम देवी मोहर सिंह आदि ने सफाई कार्य में सहयोग किया नजीबाबाद में भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मोनिका रुस्तम यादव ने अपने गोद लिए हुए आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर बहनों के साथ सफाई कर बच्चों को फल और टॉफी वितरित किए और आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर तुलसी और जामुन के पौधे लगाए तथा बधई मंदिर पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लेकर स्थानीय आम जनता को स्वच्छता का संदेश दिया अपने आसपास सफाई करने का अपमान किया इस अवसर पर मनीषा सैनी, इंदु राजपूत, उषा रानी,सुनीता गुप्ता,सुरभि, विमलेश कार्यकर्ता उपस्थित रही
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)