बढ़ापुर । थाना क्षेत्र के गांव मिठ्ठोपुर में तालाब खुदाई का कार्य मनरेगा मजदूरों से न करा कर जेसीबी से कराए जाने का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। मेट द्वारा गांव के लोगों को धमकी दिए जाने के बाद दर्जनों ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर पुलिस से उसकी शिकायत की है।
गौरतलब है कि गांव मिठठोपुर में ग्राम प्रधान उमा देवी ने तालाब खुदाई का कार्य मनरेगा मजदूरों से न कर कर जेसीबी द्वारा कर दिया गया था। शनिवार को इसके विरोध में जॉब कार्ड धारक मनरेगा मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन करने के बाद उप जिलाधिकारी नगीना से इसकी शिकायत की थी। मनरेगा मजदूरों द्वारा की गई शिकायत के बाद मेट फईम अहमद ने रविवार की सांय ग्राम पंचायत के व्हाट्सएप नंबर पर मनरेगा मजदूरों को चेतावनी व धमकी देते हुए एक मैसेज किया गया था कि आज रात फिर तालाब पर जेसीबी चलेगी जिसको जो करना है कर ले। इस मैसेज से नाराज दर्जनों मनरेगा मजदूरों और ग्रामीणों ने सोमवार को थाने पहुंचकर धमकाने वाले शख्स के विरुद्ध लिखित तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की गई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपी को तलाश रही है।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)