



लुधियाना: रीत अरोड़ा लुधियाना में रहती हैं मेकअप आर्टिस्ट, मॉडलिंग के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं मॉडल रीत अरोड़ा ने मॉडलिंग, मेकअप आर्टिस्ट व समाजसेवा कर खूब नाम कमा रही हैं इन्हें कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाकर सम्मानित किया जा चुका है मेकअप आर्टिस्ट, समाज सेवा और मॉडलिंग कर कई अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं



लुधियाना की रहने वाली रीत अरोड़ा ने कोजेनूर मिस वर्ल्ड पंजाबन का टाइटल जीता है गत दिनों पंचकूला में कोजेनूर मिस एवं मिसेज वर्ल्ड पंजाबन का फिनाले नैंसी घुम्मन की तरफ से आयोजित किया गया था जिसमें लुधियाना की रहने वाली रीत अरोड़ा ने भी हिस्सा लिया था मीडिया से बात करते हुए रीता अरोड़ा ने बताया ने कि इस फिनाले में मिस और मिसेज दोनों कैटेगरी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें मिस कैटेगरी में मैंने टाइटल जीता है उनको बिग बास फेम शिफाली बग्गा की तरफ से क्राउन और सैशे दिया गया है शो में पंजाबी एक्टर राना जंग बहादुर एवं शरहं सिंह भी उपस्थित थे रीत ने कहा कि स्कूल- कालेज में होने वाले हर टैलेंट शो में वह हिस्सा लेती आई है लेकिन किसी बड़े मंच पर पहली बार उसने हिस्सा लिया और टाइटल जीता इसी तरह वह आगे भी प्रतियोगिताओ में भाग लेती रहेगी




रीत अरोड़ा ने बताया कि वो एक मेकअप आर्टिस्ट है पिछले 3 महीनों की मेहनत के बाद आज उनको यह सफलता हासिल हुई है प्रीत अरोड़ा ने बताया कि वह पंजाब में युवाओं में बढ़ रहे नशे को खत्म करना चाहती है और एक ऐसी एंजॉय बनाना चाहती है जो बुजुर्ग लोगों की सेवा कर सके उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में उनकी मां ने पूरा साथ दिया और इस बुलंदियों तक पहुंचाया इस अवसर पर ऑगेर्नाइजर नैंसी घूमन बताया कि पूरे पंजाब में औरतों को टैलेंट को निखार कर स्टेज पर लाकर उन्हें इस शो के द्वारा मोटिवेट किया जाता है इस अवसर उनकी दोस्त पूजा शर्मा ने भी पूरा साथ दिया




रीत अरोड़ा के सपनों को साकार करने में इनके परिवार वाले ने इनका साथ दिया अगर हौसले बुलंद हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं इस बात का आदर्श बनना चाहती हैं परिवार के सपोर्ट से रीत अरोड़ा अपना मुकाम हासिल कर अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है रीत अरोड़ा ने बताया कि समाज के बिना रहना कठिन है माता-पिता, भाई-बहन, आस-पड़ोस के लोगों को मिलाकर ही समाज की रचना होती है समाज के बिना मानव का पूर्ण रूप से विकास होना असम्भव है समाज की सेवा करना कर्तव्य है सच्चे दिल से समाज की सेवा करें सच्चे हृदय से की गयी समाज सेवा ही इस देश व इस पूरे संसार का कल्याण कर सकती है।








(RIHAN ANSARI 9927141966)