Home / Latest News / गांधी जयंती पर डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023’ का भव्य आयोजन

गांधी जयंती पर डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023’ का भव्य आयोजन


गांधी जयंती पर डॉ कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई में ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023’ का भव्य आयोजन
 *पद्मश्री उदित नारायण, धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, एसीपी बाजीराव महाजन, दिलीप सेन, पंकज बेरी, अरुण बख्शी, अली खान, सुनील पाल, के के गोस्वामी, अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत, ब्राइट आउटडोर पब्लिसिटी के योगेश लखानी सहित कई हस्तियों को मिला सम्मान*
केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर डॉ कृष्णा चौहान द्वारा अवार्ड शो ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023’g के तीसरे सीजन का आयोजन मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री उदित नारायण, निर्माता धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, एसीपी बाजीराव महाजन, दिलीप सेन, पंकज बेरी, अरुण बख्शी, अली खान, जीतेन्द्र कुमार तिवारी, जीनत एहसान कुरैशी, डांसर शिरीन फरीद, समाजसेविका सुंदरी ठाकुर, मधुमंगल दास की विशेष उपस्थिति रही और वे सभी इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित हुए।
इस अवार्ड शो में जीनत एहसान कुरैशी, डांसर शिरीन फरीद, सिंगर राजू टांक, ब्राइट आउटडोर पब्लिसिटी के योगेश लखानी,रंजन कुमार सिंह, पब्लिसिटी डिजाइनर आर राजपाल, एंकर डॉ भारती छाबरिया, गाँधीजी की वेशभूषा में पवन तोडी, लेखक पी के गुप्ता, समीरा शेख, गीतकार सुधाकर शर्मा  सम्मानित हुए।
दिलीप सेन, अली खान, रमेश गोयल, धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, अरुण बख्शी, अली खान, एसीपी बाजीराव महाजन की स्टेज पर उपस्थिति के साथ गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वलित करके प्रोग्राम की शुरुआत हुई। उदित नारायण, अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत,
फैजल अली खान, डॉ हर्ष एंड जोशी, आचार्य हरिओम शास्त्रीय, मधुमंगल दास, दिव्या पंडित, पंडित रविन्द्र आचार्य, प्रियंक शाह, दीपक देसाई, सुनील पाल, के के गोस्वामी, पंकज बेरी, डॉ मुस्तफा यूसुफ अली, कबीना महारजन, सिंगर आशु वर्मा, श्याम सुंदर सोनी, डॉ स्मिता, रंजन कुमार, सुंदरी ठाकुर, मनोज खरे, कांतिलाल पटेल, डॉ योगेश लखानी (ब्राइट), अरमान खान, समीरा मुस्तफा शेख, सुरेंद्र महारजन, ज़ीनत एहसान कुरैशी, रैपर हितेश्वर, रूपांशी सिंह, मालिनी बख्शी, गुरु मन्ना, धनंजय कुलकर्णी सोशल वर्कर, पीके गुप्ता, पूनम गिरी, सोनू , पूजा पाण्डेय, नरेश सिसोदिया, राजेश घायल, प्रियंका चौहान Yash Raj Suneja इत्यादि को इस सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम में उदित नारायण ने कहा कि सत्य व अहिंसा के पुजारी बापू जी का अनुसरण करते हुए सभी को प्रेमपूर्वक जीवन बिताना चाहिए। मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे लोगों का भरपूर प्यार मिला। डॉ कृष्णा चौहान का आभार कि उन्होंने मुझे इतना सम्मान दिया और इतने अच्छे फंक्शन का आयोजन किया।
एसीपी बाजीराव महाजन ने कहा कि गांधी जी के आदर्शों पर चलने की हम सबको आवश्यकता है। मैं डॉ कृष्णा चौहान को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ कि उन्होंने इतना अच्छा प्रोग्राम आयोजित किया। वह बड़ी मेहनत करते हैं और कई हस्तियों के साथ नए उभरते कलाकारों को भी अवार्ड से नवाजते हैं।
निर्माता निर्देशक और अभिनेता धीरज कुमार ने कहा कि देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर हम सबको अपने कर्म करने चाहिए। डॉ कृष्णा चौहान ने ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करके समाज को नई दिशा दिखाई है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
इस कार्यक्रम में उदित नारायण, अरुण बख्शी ने स्टेज पर सुंदर गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी।
डॉ कृष्णा चौहान ने यहां आए सभी मेहमानों का विशेष रूप से आभार जताया और कहा कि महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023 के आयोजन के संदर्भ में कई लोगों ने सकारात्मक सहयोग दिया। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन में उदित नारायण, एसीपी संजय पाटिल, एसीपी बाजीराव महाजन जैसे शुभचिंतकों की बड़ी मदद मिली है। इन सभी अतिथियों ने अपना कीमती समय निकाला सभी का दिल से आभार।
अब कृष्णा चौहान अपने नेक्स्ट पुरुस्कार समारोह बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2023 के 5वें सीज़न की तैयारी में लग गए हैं जो दिसम्बर 2023 में भव्य रूप से होगा।

यश राज सुनेजा व रिहान अन्सारी को महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023′ देकर सम्मानित किया गया 

केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर डॉ कृष्णा चौहान द्वारा अवार्ड शो ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023′ के तीसरे सीजन का आयोजन मेयर हॉल, अंधेरी पश्चिम मुम्बई में किया गया।  यश राज सुनेजा व रिहान अन्सारी को यश राज सुनेजा व रिहान अन्सारी को महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2023’ देकर सम्मानित किया गया
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

Sangay Doma Pradhan Professional Model | Pageant Winner | Jury Member

🔊 पोस्ट को सुनें Sangay Doma Pradhan is a passionate and accomplished professional model, known …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow