Home / Latest News / विश्व स्तर पर भारत प्रत्येक क्षेत्र में हुआ मजबूत – सुबोध पाराशर 

विश्व स्तर पर भारत प्रत्येक क्षेत्र में हुआ मजबूत – सुबोध पाराशर 


नजीबाबाद: भाजपा नेता पूर्व एमएलसी पंडित सुबोध पाराशर ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के आधार पर कार्य कर रही है  देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में हमारा देश भारत मजबूत हुआ है पूरा विश्व देश के प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व की सराहना कर रहा  है हमारी सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक योजनाएं चलाकर विकास कार्यों को करने में पूरी तत्परता से जुटी हुई है कश्मीर से धारा 370 को हटाना, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाना, साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल जी, संत गुरु रविदास जी, तथा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के अनेक स्मारक बनाकर उन्होंने सिद्ध किया है कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ग और सभी महापुरुषों का सम्मान करती है आज आवश्यकता है कि हम सब भी एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अपना मत व समर्थन देकर पुनः प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी जी को सौंपने में अपना-अपना सहयोग करें पंडित सुबोध पाराशर नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में विशेष कर अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र में जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के लिए मत व समर्थन की अपील कर रहे थे भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह के साथ नारायणपुर, टांडा, राहतपुर, अलीपुरा, गांव में जनसंपर्क किया पंडित सुबोध पाराशर जी के साथ जनसंपर्क अभियान में अशोक राजपूत, चौधरी ईशम सिंह, मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति,नरपाल सिंह, नोबाहर सिंह, रेशम सिंह, मुकेश अग्रवाल, रोहताश सिंह, डॉ मयंक चौहान, कपिल राजपूत, रवि कुमार, अनीस अहमद, महफूज आलम, नरवीर पाल, आशाराम ,केशव पाल,आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow