02 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में दधीच समाज के द्वारा गोल्डन लीफ मलाड में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया KEM हॉस्पिटल के द्वारा लोगों का मेडिकल फ्री मेडिकल चेकअप किया गया, और ब्लड डोनेशन भी का कार्यक्रम भी रखा गया । दरियादिल मुंबईकर ग्रुप की संस्थापक अर्चना देशमुख ने भी कुछ मेंबर्स के साथ मेडिकल कैंप में शिरकत की वहां पर कुछ मेंबर्स का फ्री मेडिकल चेकअप किया गया, जिसमें अर्चना देशमुख, माधवी गुप्ता और अन्य मेंबर्स उपस्थित थे । दरियादिल गोरेगांव सिस्टर ग्रुप लीडर धर्मिष्ठा पारीख ने वहां पर फ्री चेकअप करवाया और रक्तदान महादान इस बात को सार्थक करते हुए अपना रक्तदान भी किया । जिसके लिए उन्हें KEM अस्पताल की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया । धर्मिष्ठा पारेख जी का यह कार्य ग्रुप के तरफ से सराहनीय रहा ।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)