बढ़ापुर: किसानो की मांगे ना मानने वाली सरकार को बदल कर रख देंते हैं। वर्ष 1985 से किसानों की हक की लड़ाई लड़ता चला आ रहा हूं यदि यदि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो इस सरकार का भी तबादला कर दिया जाएगा। भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानुप्रताप सिंह ने नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही भानुप्रताप सिंह द्वारा डॉ निर्दोष कुमार गुर्जर को भाकियू भानु मजदूर मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया।
नगर के समीप स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बराबर में डॉ निर्दोष कुमार गुर्जर के खाली पड़े प्लाट में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में तय समय पर पहुँचे भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानुप्रताप सिंह का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। भाकियू भानु गुट का प्रचार व प्रसार बढ़ापुर इलाके में लेशमात्र भी नही था। इससे पूर्व में नगर में भाकियू अराजनैतिक, भाकियू टिकैत गुट,भाकियू तोमर,व अन्नदाता किसान यूनियन का जोरशोर दिखाई देता था। परन्तु डॉ निर्दोष कुमार द्वारा किसानों सहित इलाके में रह रहे आदिवासी वन गुर्जरों की दिशा एवं दशा बदलने के लिये संघर्षरत रहते हुए उनके लिये हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। जिसके चलते हुए इससे पूर्व में डॉ निर्दोष कुमार ने कई संगठनों में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। अब जब उनको जानकारी मिली कि भाकियू भानु गुट के द्वारा किसानों,मजदूरों,गरीबो व बेसहारों के हक की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जाती है तो उन्होंने भाकियू भानु में जाने की इच्छा जाहिर की। जिसके पश्चात भाकियू भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानुप्रताप सिंह ने डॉ निर्दोष कुमार गुर्जर को भाकियू भानू मजदूर मोर्चे का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकियू भानु के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र सिंह गुर्जर व बिजनौर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र देशवाल सहित मुस्तफा गुर्जर,आदिल ठेकेदार,आलम आदि वक्ताओ ने बढ़ापुर की मुख्य समस्याओं से भानुप्रताप सिंह अवगत कराया जिनमे मुख्यतः नगर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक की तैनाती,बिजली कर्मचारियों द्वारा अवैध धन वसूली आदि को सुनने के बाद मंच पर पहुँचे ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने पद्मश्री सन्त बाबा रमेश के हवाले से कहा कि उनके आदेश पर ही उन्होंने नारा दिया था कि कांग्रेस भगाओ भाजपा लाओ देश बचाओ। परन्तु सत्ताधारी भाजपा ने किसानो के हक के लिये उनसे जो वादे किए थे। उनपर वह खरे नही उतरे जिस कारण अब उन्हें भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अपने सम्बोधन में ठाकुर भानुप्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 1985 से किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहें हैं। वर्ष1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी से सीधी टक्कर लेने के बाद स्व0 महेंद्र सिंह टिकैत के साथ मिलकर वर्ष 2006 तक एक साथ मिलकर किसानों की हक की लड़ाई लड़ी। जिसके बाद टिकैत से अलग होकर अपना संगठन बनाकर 1985 से शुरू हुई लड़ाई को जारी रखा है। उन्होंने बताया कि वह पैसा कमाने के लिये किसान नेता नही बने हैं। मौजूदा प्रधानमंत्री ने चुनाव से पहले किसानों से जो वादे किए थे उन्हें वह भूल गए है। वह किसानों के मसीहा नही बल्कि उधोगपतियों के मसीहा बनकर रह गए है। मुन्ने कुरैशी की अध्यक्षता व शाहिद रज़ा खान के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में आदिल ठेकेदार,डॉ निर्दोष कुमार गुर्जर,शाकिर अंसारी,फतुल्लाह खान,भूरा कुरेशी,कालू कुरेशी,साजिद खान,आकिल खान भारती,बुंदू,कपिल कुमार,नफीस ,आदि सेकड़ो लोग मौजूद रहे।
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)