Home / Latest News / बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने दो युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कीया

बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने दो युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कीया


बढ़ापुर: बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने दो युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से कर दिया। सूचना पर पहुँची बढ़ापुर पुलिस ने भाग दौड़ करने के बाद जनता के सहयोग से तीनों हमलावरों सहित स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को पकड़ लिया है। पकड़े गए तीनों युवकों के पास से पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिये। घायल युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार को सीओ नगीना द्वारा मौका का मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गए।
             बताया जा रहा है नगर के मोहल्ला पठानान निवासी खालिद 30 पुत्र रागिब खान शनिवार को देर शाम खाना खाकर टहलने के लिये मोहल्ले की सड़क पर जामा मस्जिद के निकट आकर खड़ा हुआ था। कि तभी एक  बाइक पर सवार तीन नकाबपोश युवको ने मस्जिद के पास आकर अपनी बाइक रोकी और अदनान नमक किशोर को पकड़ लिया उसके शोर की आवाज सुनकर वहाँ पर  खालिद भी आ गया उनमें से एक ने खालिद पर छुरी से वार कर दिया। चलती बाइक पर से वार करने के कारण खालिद धारदार हथियार के वार को सहन नही कर सका वहीं गिर गया। हत्यारे जब जब खालिद को घायल करने के बाद मोटरसाइकिल से भाग रहे थे तब उन्होंने मदरसा काशीफुल उलूम के सामने प्रदीप नमक युवक के भी पेट में छोरी मार कर घायल कर दिया, प्रदीप बढ़ापुर के मोहल्ला नोमी का रहने वाला है। जामा मस्जिद के सामने गंभीर रूप से घायल हुए खालिद की चीख सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुचे औऱ खालिद को तत्काल नगर के एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए। जहां पर पहुँचे परिजन खालिद को थाना बढ़ापुर ले गए। खालिद के साथ हुई घटना से पुलिस को अवगत कराया। सरेराह इस प्रकार की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में नगर पुलिस चौकी में तैनात सिपाही सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचा औऱ घटना की बारीकी से जांच शुरू करते हुए नकाबपोश बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने भाग दौड़ करने के बाद करीब डेढ़ घंटे के भीतर जनता के सहयोग से तीनों बदमाशों को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
     रविवार को सवेरे सीओ नगीना संग्राम सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ साथ पठानान निवासी आरोपी फराज के घर जाकर उसके परिजनों से भी पूछताछ की।
सीओ संग्राम सिंह द्वारा बताया गया कि खालिद के भाई शाकिब की तहरीर पर नामजद तीनों युवक फराज,राहिल,नसीम के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
बॉक्स- कार्यवाहक थानाध्यक्ष के तत्काल आरोपियों के पकड़ने से आमजन में की छवि बदली।
    कहावत है कि पुलिस हमेशा घटना घटने के बाद पहुँचती है परन्तु शनिवार को घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के कुछ समय के बाद ही आरोपियों को पकड़ कर घटना का खुलासा भी कर दिया। जिस कारण नगरवासियों के दिलो में पुलिस की छवि में सुधार हुआ है। पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन द्वारा की कार्यशैली को बदलने के साथ जनता में पुलिस की छवि को सुधारने में प्रयासरत है इसी क्रम में कार्यवाहक थानाध्यक्ष/वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने कप्तान के आदेश को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को देर शाम घटना की सूचना के बाद प्रमोद कुमार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए नगर में भृमण पर निकली फैंटम को उसी प्रकार से मॉनिटर करते हुए हमलावरों के पीछे लगा दिया। जिसके साथ फैंटम पर तैनात सिपाहियों ने जनता की मदद से हमलावरों को धर दबोचा। पुलिस की इस कार्यवाही
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/channel/UC8AN-OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)

About Rihan Ansari

Check Also

I LOST YOU

🔊 पोस्ट को सुनें I LOST YOU I lost you once; I lost me, too, …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow