
नालासोपारा में भगवान श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्राजी के मंदिर को पुनः बनाने के लिए मधु मंगलदास का प्रयास
भगवान श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्राजी का मंदिर विगत १७ वर्षों से नालासोपारा पूर्व, आम्बावाडी, रामभाऊ नगर में स्थित था। यह एक दिव्य और काफी प्रचलित मंदिर था। जन-जन के हृदय के करीब यह मंदिर था। यहाँ पर १७ वर्षो से रोज़ सुबह और शाम पुजा, आरती, किर्तन, प्रवचन, तथा भंडारा (महाप्रसाद) का नियमित आयोजन होता रहा है। यहां के व्यवथापक एवं प्रबंधक श्री मधु मंगलदास जी महाराज (महंत) ने यह सारी जानकारी देते हुए बताया कि श्री. प्रदीप सिंह ने १५ गुंठा जगह भगवान की सेवा हेतु प्रदान किया था।

इस संदर्भ में सी एस एच एस फाउंडेशन द्वारा शादी डॉट कॉम हॉल के पास मंदिर के पुनः निर्माण के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आवाज बुलंद की गई।
यहां के व्यवथापक एवं प्रबंधक श्री मधु मंगलदास जी महाराज (महंत) ने बताया कि भक्तों से चंदा और इधर उधर से दान इकट्ठा कर इस मंदिर का निर्माण किया गया था। जिसमे लाखो रुपये खर्च हो गए थे। 26 सितंबर 2023 को एकादशी के दिन जब भोग के बाद आरती कर रहे थे, उसी समय जे. सी. बी. द्वारा अचानक मंदिर और संपूर्ण शादी डॉट कॉम हॉल को देखते देखते ध्वस्त कर दिया गया। हम लोगो के बहुत निवेदन करने पर भी यह तोड़क कार्यवाही नहीं रुक पाई। भगवान का वेदी, आभुषण, ड्रेस, साड़ी, श्रृंगार का सारा सामान, भंडारा का अनाज, बर्तन सहित अनेक सामान को भी जेसीबी से बरबाद कर दिया गया। मंदिर का सारा सामान तहस नहस कर दिया गया।
यहां के व्यवथापक एवं प्रबंधक श्री मधु मंगलदास जी महाराज (महंत) ने यह कहा कि इसके पीछे भू माफिया की साजिश प्रतीत होती है। इसलिए भगवान श्री जगन्नाथ जी के भव्य और दिव्य मंदिर को पुनः बनाने हेतु हरिनाम संकीर्तन फाउंडेशन महामहोत्सव और भंडारा महाप्रसाद का आयोजन कर इस संदर्भ में लोगों को अवगत कराने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा मंदिर जो नालासोपारा (पूर्व) में स्थित था, उसके पुनः निर्माण हेतु रविवार 8 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मधु मंगल दास जी का कहना है कि इस तोड़क कार्यवाही की कोई नोटिस नहीं दी गई।
श्रीजगन्नाथ बलदेव सुभद्रा मंदिर शादी डॉट कॉम हॉल, अम्बावाडी नालासोपारा (पूर्व), पालघर 401203 में स्थित था। इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए C.S.H.S. FOUNDATION के
*मधु मंगल दास जी से फोन नम्बर 7021472191 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।*
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)

RN TODAY Online News Portal