कबीरटोंक इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन संस्था की ओर से जिसके डायरेक्टर Mr Kabir Tonk और Mrs India pratima Rai द्वारा एक भव्य फिल्म का कार्यक्रम देश प्रदेश मंडल एवं जनपद स्तर पर किया जा रहा है फिल्म के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिए एक बेहतर मंच हासिल करने हेतु इच्छुक प्रतिभावान महिलाएं, पुरुष, लड़के, लड़कियां और बच्चे शीघ्र संपर्क करें। पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है। उत्तर प्रदेश के सभी मंडल और जनपदों से आवेदन पत्र आमंत्रित हैं इच्छुक महिलाएं, पुरुष, लड़के, लड़कियां और बच्चे अपने संपूर्ण बायोडाटा एवं 7 से 8 फोटो के साथ संस्था के नीचे दिए गए व्हाट स अप मोबाइल नंबर पर भेजें पंजीकरण की धनराशि रुपए 1000 प्रति आवेदक निर्धारित की गई है जिसे संस्था के अकाउंट में भेजना अनिवार्य होगा। भुगतान बैंक शिल्प की छाया प्रति भेजना आवश्यक होगा। पंजीकृत प्रतिभावान कलाकारों का ऑडिशन पर्याप्त संख्या होने पर संबंधित मंडल और जनपदों में कराया जाएगा चयन होने पर फिल्म में काम करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जाएगा अधिक जानकारी के लिए ईस नंबर पर कॉल कीजिये (कबीर टोंक) 09358416670, (प्रतिमा राय) 08948210181 अपने आने वाले उज्जवल भविष्य के लिये तुरंत संपर्क करें। एक अच्छा बैनर मूवी फिल्म में कार्य करने का सुनहरा अवसर प्रारंभ है पंजीकरण अवश्य कराएं।
(RIHAN ANSARI 9927141966)