गौ सेवक जीनू सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी दलित और पिछड़ों को दिलाएंगे सम्मान
फिरोजाबाद :- बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के महानगर अध्यक्ष जीनू सिंह ने जिलाधिकारी उज्जवल कुमार जी से रामलीला महोत्सव कार्यक्रम के संबंध में मुलाकात की!
इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी उज्जवल कुमार जी को प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नाम एक चिट्ठी सौपी है!
जिसमें में लिखा है की रामलीला महोत्सव समिति फिरोजाबाद में जो बीते वर्षों से रामलीला महोत्सव कार्यक्रम होते आ रहा है! उसमें सभी जातियों का भरपूर सहयोग रहता है ! और सभी जाति के लोग उसमें चंदा और दान भी बढ-चढ़कर देते है!
सूचना के अनुसार अभी जो कार्यकारिणी का गठन हुआ है! उसमें सिर्फ विशेष वर्ग अर्थात सामान्य श्रेणी के लोगों को ही शामिल किया गया है! जो स्पष्ट करता है कि समाज में आज भी भेदभाव और छुआ-अछूत अपने चरम पर है!
आगे उन्होंने लिखा कि इसमें दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को भी शामिल किया जाये ! ताकि महानगर फिरोजाबाद में एकता की मिसाल पेश की जा सके!
महानगर अध्यक्ष ने अपने बयान कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास कायम रखने मैं हमेशा कार्यरत रहते हैं! उन्होंने प्रदेशभर में आवास योजना, उज्जवल योजना ,जनधन खाता ,आयुष्मान योजना जैसी तमाम योजना बिना भेदभाव और छुआ- अछूत के लोगों को प्रदान की है!
और इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं! ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को वह आम जन तक पहुंचा कर इसका लाभ दिला सके !
PLZ Subscribe RN TODAY NEWS https://www.youtube.com/ channel/UC8AN- OqNY6A2VsZckF61m-g AND RN TODAY MAGAZINE ME न्यूज़ या आर्टिकल व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें (RN TODAY NEWS +919927141966)